महाभारत में महाबली भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार आम आदमी पार्टी में शामिल
आज पूर्व निगम पार्षद व भाजपा नेता चौधरी रामबीर सिंह ने भी किया "आप"जोइन
टीवी पर बहु चर्चित धारवाहिक महाभारत में महाबली भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार कल औपचारिक तौर पर आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे. प्रवीण कुमार धारावाहिक महाभारत में कौरवों के भ्रष्टाचार और अन्याय ही नहीं, ज़मीनी स्थर पर भी भ्रष्टाचारियों और जनता के हित में आवाज़ उठाते रहें हैं.
कल करावल नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सोनिया विहार वार्ड में अरविन्द केजरीवाल की जनसभा में प्रवीण कुमार पार्टी औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल होंगें. टीवी पर भीम का किरदार निभाने के आलावा प्रवीण कुमार एक अन्तराष्ट्रीय स्थर के खिलाडी भी है. इन्होने 1966 और1970 में एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक भी जीता है. इसके अतिरिक्त प्रवीण कुमार ने कई फिल्मों में भी काम किया है.
आज दिल्ली नगर निगम के पूर्व पार्षद, भाजपा नेता व दिल्ली में गुज्जर समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि चौधरी रामबीर सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने पार्टी के कार्यालय में अपने साथियों सहित अरविन्द केजरीवाल जी से मुलाकात कर पार्टी की सदस्यता हासिल की. चौधरी रामबीर सिंह करावल नगर विधानसभा में स्थित खजूरी वार्ड से निगम पार्षद रहे है व संयुक्त नगर निगम में समिति के अध्यक्ष व शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के जोन चेयरमैन भी रहे है.
चौधरी रामबीर सिंह के साथ-साथ आज करावल नगर विधान सभा में सोनिया विहार क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के निगम प्रत्याशी रहे श्री दिनेश यादव व पश्चिमी करावल नगर से RWA से श्री गिरिजेश यादव भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले करावल नगर विधान सभा से समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष व निगम के प्रत्याशी श्री राम सेवक उपाध्याय भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे.
चौधरी रामबीर सिंह के साथ-साथ आज करावल नगर विधान सभा में सोनिया विहार क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के निगम प्रत्याशी रहे श्री दिनेश यादव व पश्चिमी करावल नगर से RWA से श्री गिरिजेश यादव भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले करावल नगर विधान सभा से समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष व निगम के प्रत्याशी श्री राम सेवक उपाध्याय भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे.